अभिनव न्यूज
बीकानेर। बीकानेर के छतरगढ़ में एक बच्चा नहर में गिर गया। घटना शनिवार सुबह की है जिसके बाद से पुलिस जन सहयोग से उसकी तलाश में जुटी हुई है, बीकानेर से एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है।छतरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि 7 साल का विष्णु बावरी अपने मामा रमेश बावरी के साथ जा रहा था।
दोनों नहर के किनारे आगे बढ़ रहे थे इसी दौरान मामा कुछ ज्यादा आगे चला गया। उसे पता ही नहीं चला की भांजा विष्णु कब पीछे रह गया। काफी आगे जाने के बाद विष्णु के साथ नहीं होने का एहसास होने पर वह वापस पीछे मुड़ा। नहर के किनारे आकर देखा तो एक जगह नहर की सीढ़ियों के पास उसकी चप्पल मिली।
ऐसे में आशंका है कि वह नहर में उतरा है और शायद वही डूब गया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थानाधिकारी भादू ने बताया कि बच्चे को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम बीकानेर से पहुंच रही है तब तक जन सहयोग से बच्चे की तलाश की जा रही है
ग्रामीण क्षेत्र के गोताखोर नहर में जाकर बच्चे की तलाश कर रहे हैं अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है।छतरगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित इंदिरा गांधी नहर में डूबने की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी है ऐसे में यहां स्थाई रूप से गोताखोर रखने की मांग भी उठने लगी है।