Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, 1.15 लाख से अधिक घरों में पहुंचाई जाएगी बिजली

अभिनव न्यूज
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जोधपुर डिस्कॉम क्षेत्र में 1 लाख 15 हजार 383 अविद्युतिकृत घरों को आरडीएसएस योजना के अंतर्गत विद्युतीकृत करने के लिए स्वीकृति प्रदान की है। ये घर सौभाग्य योजना की समाप्ति के उपरांत विद्युतीकरण से वंचित रह गए थे। इसमें 322.61 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

विद्युतीकृत होने वाले घरों में बाड़मेर जिले के 41 हजार 396, जोधपुर जिले के 20 हजार 993, जैसलमेर जिले के 16 हजार 853, बीकानेर जिले के 14 हजार 458, चूरू जिले के 6379, जालौर जिले के 5368, सिरोही जिले के 4981, हनुमानगढ़ जिले के 2057, श्रीगंगानगर जिले के 1675 तथा पाली जिले के 1223 घर शामिल हैं।

Click to listen highlighted text!