Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर दौरे से एक वर्ग ने किया बहिष्कार…

अभिनव न्यूज
बीकानेर
। एक तरफ सरकार अपने विकास कार्यो एंव योजनाओं का बखान कर रही है वही दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर दौरे पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन से पार्टी के सबसे मजबूत वोट बैंक से जुड़े मुस्लिम नेताओं ने दूरी बनाने का निर्णय लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तरफ मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष के बीकानेर के एकदिवसीय दौरे को लेकर प्रशासन एंव कांग्रेस जन सक्रिय लगे है तो वही इसी पार्टी से वर्षो से जुड़े नेता – कार्यकर्ताओं ने सत्ता एंव संगठन में भागीदारी नही मिलने पर दूरी बना ली है जिसके लिए एक मीटिंग हसनेन ट्रस्ट में होना बताया जा रहा है जिसमें लगभग शहर कांग्रेस से जुड़े सभी मुस्लिम नेता गण शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में पिछले साढ़े चार साल में सत्ता एंव संगठन में भागीदारी नही मिलने पर रोष जाहिर करते हुवे अपनी अपनी बात रखी। इसके बाद सभी प्रभारी मंत्री से मिलने सर्किट हाउस पहुचे, जब तक प्रभारी मंत्री वहां से निकल चुके थे, सर्किट हाउस में मौजूद सरकार के काबीना मंत्री डॉ बी ड़ी कल्ला से मुस्लिम समाज के नेताओ ने अलग से बंद कमरे में वार्ता की, वार्ता के दौरान सभी मुस्लिम नेताओं ने अपनी तीन सूत्री मांगे रखी ।

इसके पश्चात उचित आश्वासन नही मिलने पर सभी के एकराय होकर मुख्यमंत्री दौरे से दूरी बनाए रखने का निर्णय भी लिया।

ज्ञात रहे कि बीकानेर का मुस्लिम समाज पिछले लंबे समय से सत्ता में भागीदारी हेतु प्रयासरत है लेकिन अभी तक इस समाज को कोई लाभदायक पद नही मिला है इसको लेकर समाज मे काफी रोष होने पर यह कदम उठाया गया बताया जा रहा है।
आज हुई इस मीटिंग एंव वार्ता में पूर्व यूआईटी चेयरमेन हाजी मकसूद अहमद, पूर्व उप महापौर हारुण राठौड़, पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव सलीम भाटी, गुलाम मुस्तुफा, वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, माशूक अहमद, समाजसेवी इक़बाल समेजा, एड. मोलाबक्स, शरीफ समेजा, यूथ कांग्रेस नेता एड. शब्बीर अहमद, पार्षद आजम अली, कांग्रेस सचिव फ़िरोज भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागोरी, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद खान भुटटो, पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेराज खान भाटी, पूर्व पार्षद दीन मो. मोलानी, पूर्व पार्षद शहाबुदीन भुटटो, पार्षद मुजाहिद हुसैन कुरेशी, पार्षद जावेद खान, पार्षद अब्दुल सत्तार कोहरी, पार्षद अब्दुल वाहिद, पार्षद यूनुस अली, उमरदराज पठान, अनवर अजमेरी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष फरमान कोहरी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश महासचिव नासीर तंवर, अध्यक्ष अमजद अब्बासी, अता हुसैन क़ादरी, मिर्जा हैदर बेग, लियाकत अली ठेकेदार, अब्दुल रहमान लोदरा, जावेद मांगलिया, हसनेन ट्रस्ट अध्यक्ष सैय्यद अख्तर अली, सचिव नवाब अली कायमखानी, बाबर कोहरी, सामाजिक कार्यकर्ता रफ्तार खान, युवा कांग्रेस नेता लक्की पड़िहार, एड. मनीष खान, तारिक सुलेमानी, आबिद कायमखानी, सैय्यद रईस अली, इकरामुद्दीन नागोरी, यकीनूदीन जागा, ख्वाजा हसन जावच, बरकत रंगरेज, अरशद पंजाबगीर सहित कांग्रेस से जुड़े काफी नेता एंव कार्यकर्ता शामिल रहे।

Click to listen highlighted text!