Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट योजना का शुभारंभ 15 अगस्त को

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट योजना के अंतर्गत पैकेट वितरण का शुभारंभ 15 अगस्त को किया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निः शुल्क फूड पैकेट योजना का संचालन किया जाएगा। पैकेट वितरण का शुभारंभ 15 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा होगा।

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर ध्वजारोहण महंगाई राहत कैम्प में पंजीकृत उचित मूल्य दुकान की सबसे वृद्ध महिला लाभार्थी द्वारा किया जाएगा। यह कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधि तथा आमजन की सक्रिय भागीदारी रहेगी। उचित मूल्य की दुकानों पर लाभार्थी को तेल पाउच एवं फूड पैकेट दिए जाने के लिए दो बार पीओएस मशीन से प्रमाणीकरण करने एवं पैकेट की सामग्री के विवरण का बैनर भी प्रदर्शित होगा।

Click to listen highlighted text!