अभिनव न्यूज
सीकर। युवक को ऑनलाइन किराए का मकान सर्च करना महंगा पड़ गया। इंटरनेट पर ठग ने युवक को झांसे में लिया और करीब 12 हजार रुपए की ठगी की। डॉक्यूमेंट से बैंक में खाता भी खुलवा लिया।
सीकर शहर के रहने वाले हिमांशु ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह चंडीगढ़ में नौकरी करता था। हाल में उसकी नौकरी नोएडा में लग गई। ऐसे में उसने इंटरनेट पर किराए का मकान देखने के लिए सर्च किया। मैजिक ब्रिक्स नाम से बनी वेबसाइट पर एक मोबाइल नंबर 8761963213 मिला।
युवक के खाते से रुपए ट्रांसफर किए
युवक ने मोबाइल नंबर पर बात की। एजेंट ने खुद का नाम सुरेश बताया और कहा कि मकान मिल जाएगा लेकिन 12 हजार रुपए देने होंगे। ठग ने युवक हिमांशु से वह रुपए ट्रांसफर करवा लिए और आधार, पैन कार्ड की फोटो भी मंगवा ली।
इसके बाद 4 दिन तक ठग ने कॉल रिसीव नहीं किया। पांचवें दिन ठग ने कहा कि उसका मर्चेंट अकाउंट है। वह बारकोड से रुपए भेज देगा। ठग ने युवक को दो बार कोड भेजें जिनमें एक 10 रुपए का था।
युवक ने बारकोड स्कैन किया तो अकाउंट में 20 रुपए आए। मोबाइल पर आए मैसेज को देखा तो उसमें पता चला कि यह रुपए उसके नाम से ही एचडीएफसी बैंक के अकाउंट से आए हैं। जबकि एचडीएफसी बैंक में कोई अकाउंट नहीं खुलवाया है।
युवक को मिली धमकी
युवक ने बैंक में पता किया तो 40 हजार रुपए के ट्रांजेक्शन का मामला भी सामने आया। ठग ने उसके डॉक्यूमेंट से बैंक में फर्जी अकाउंट खुलवाया। इसके अलावा आरोपी ने युवक को धमकी भी दी। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।