Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास में भामाशाह सम्मान समारोह

अभिनव न्यूज, बीकानेर। आज चौधरी चरणसिंह कन्या छात्रावास बीकानेर में भामाशाह सम्मान समारोह रखा गया, जिसकी अध्यक्षता टीकूराम कस्वां ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में नोखा विधायक श्रीमती सुशीला डूडी एवं प्रोफ़ेसर महावीर प्रशाद पूनिया थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वैज्ञानिक मनीराम सारण इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के प्रिसिंपल श्री मनोज कुड़ी, प्रो श्याम सुंदर ज्याणी रहे। प्रोग्राम की विधिवत शुरुआत लोकदेवता तेजाजी महाराज की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। सभी भामाशाओं का प्रतीक चिन्ह और साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। आज से तीस साल पहले जाट समाज के इस चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास में कमरा बनाने के लिए आपने खून पसीने की कमाई के पैसे देकर 70 कमरे जाट समाज की बेटियों के लिए बनाए थे, उन सभी भामाशाओं का आज चौधरी चरणसिंह कन्या छात्रावास ट्रस्ट की ओर से सम्मान किया गया।

चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास ट्रस्ट के सचिव भरत कुमार ठोलिया ने बताया कि अब जल्द से जल्द इस कन्या छात्रावास को जाट समाज की बेटियों के लिए खोला जायेगा। छात्रावास में रंग रोगन और कम्प्यूटर लैब तथा रसोई घर का काम चल रहा है। एक कमरे में दो दो बच्चियों को रखा जायेगा। प्रत्येक कमरे में दो पलंग, गद्दा बैडसीट, टेबल कुर्सी , पखा कूलर, आलमारी रहेगी, भोजन के लिए मैस की सुविधा होगी, बच्चियां यहाँ घर जैसा महसूस करें ऐसी सुविधा देने का विचार हैं। जाट समाज व भामाशाओं के सहयोग से प्रोफेसर एम पी पूनिया ने 40 क्म्प्यूटर देने की घोषणा कर दी है। लैब तैयार होते ही क्म्प्यूटर आ जायेंगे देहात कॉंग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने रसोई और डाइनिंग हॉल तैयार करवाने तथा उसमें लगने वाले समान देने की घोषणा की हैं । समाज के कुछ दानदाताओं ने सोलर सिस्टम और बाहर तीन कमरे और एक हॉल बनाने तथा जिन्होंने पहले कमरे बनाये थे, उन में से ज्यादातर भामाशाओं ने उन कमरों में लगने वाले समान को अपनी तरफ से लगाने की घोषणा की है। उसकी लागत तकरीबन 35 हजार रूपये तक आएगी। जाट समाज की बेटियों के लिए जल्द से जल्द एक आलीशान छात्रावास की सौगात मिलने वाली हैं। इस काम को पूरा करने के लिए संस्था के कोषाध्यक्ष मनफूल भादू पूरा समय देकर दिन रात मेहनत कर रहे हैं

Click to listen highlighted text!