Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, April 2

राजस्थान में मौसम के बदले तेवर, मार्च के जाते-जाते ठंडी हवाओं ने दिलाई फरवरी की याद!

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में मार्च के जाते-जाते मौसम का मिजाज बदलता दिखा. कभी तपती ग्रमी तो कभी सर्द हवाओं का दौर जारी है. ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश में 31 मार्च से 3 अप्रैल तक बादल छाए रहने की संभावना जताई है. 

साथ ही उदयपुर कोटा के कुछ हिस्सों में 2 और 3 अप्रैल को मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. प्रदेश में मौसम ने मार्च के जाते-जाते अंतिम दिनों में फरवरी के जैसे सर्द का का अहसास दिला दिया है. रात और सुबह ठंडी हवाओं के चलने के कारण रात को लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. ठंडी हवाओं के चलने से लोगों को पंखे बंद करने पड़ रहे हैं. ऐसे में अब दिन में भी ठंडी हवा ने गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई है. जोधपुर और जयपुर में कल दिनभर बादलों की लुकाछिपी जारी रही. मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ घंटों में अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है.  करीब 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा ने शनिवार रात को लोगों को सर्दी का अहसास करा दिया. जिसके बाद कल रविवार को दोपहर में तापमान भी 32.3 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि पांच दिन पहले तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच चुका था. ऐसे में देखा जाए तो मार्च के जाते-जाते आखिरी दिनों में भी मौसम ने अपने तीखे तेवर दिखा दिए.

Click to listen highlighted text!