अभिनव न्यूज
झुंझुनूं। प्रदेश में साढ़े चार साल से तबादलों की राह खुलने का इंतजार करने वाले तृतीय श्रेणी शिक्षकों की उम्मीदों को फिर झटका लगा है।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद शिक्षकों को तबादलों की उम्मीद जगी। लेकिन वहां सियासत दूसरे मुद्दे पर होने की वजह से तबादला की राहें खुलने को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ।
दूसरी तरफ कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इस महीने प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती और अगले महीने तक द्वितीय लेवल का परिणाम जारी करने का दावा किया जा रहा है। यदि इनके परामर्श शिविरों से पहले तबादले नहीं होते है पहले से कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षकों की मुसीबत बढ़ सकती है।
इधर, शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने लगभग डेढ़ साल पहले तबादलों को लेकर आवेदन लिए थे। लेकिन कभी नीति तो कभी प्रतिबंध के नाम पर खुशियों को अटका रखा है।
पॉलिसी के नाम पर शिक्षकों को टरकाया
शिक्षक नेताओं का कहना है कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों में देरी हो रही है। सीएम ने पॉलिसी के हिसाब से तबादले करने का आश्वासन देकर मुद्दे को टरका दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान का शिक्षक इस मामले में अब चुप रहने वाला नहीं है।
अचानक विभाग का यू-टर्न
शिक्षा विभाग की ओर से पिछले एक महीने से समायोजन को लेकर तेजी से तैयारी की जा रही थी। लेकिन शिक्षक संगठनों के विरोध के चलते शिक्षा विभाग को यू-टर्न लेना पड़ा। कई शिक्षकों का कहना है कि सरकार को सिर्फ इस समय तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों का गणित बनाने को लेकर तैयारी करनी चाहिए।
85 हजार आवेदन
प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों से तबादलों के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं। इस दौरान लगभग 85 हजार ऑनलाइन आवेदन हुए थे।
शिक्षक नेताओं का कहना है कि शिक्षा विभाग की चुनौती यह जिन जिलों से यह शिक्षक आएंगे और जिन जिलों में जाना चाहते है वहां इतने पद नहीं हैं। ऐसे में मनपंसद जगह तबादला नहीं होने पर सियासी फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। इसलिए सरकार की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले के मुद्दे को लगातार टाला जा रहा है।
मिलेंगे 48 हजार नए शिक्षक
तृतीय श्रेणी शिक्षक में प्रथम लेवल की एक भर्ती पिछले साल पूरी हो चुकी है। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रथम लेवल व द्वितीय लेवल की भर्ती का परिणाम जून में जारी होगा। ऐसे में विभाग को अगले एक महीने में नए 48 हजार शिक्षक मिल जाएंगे। यदि इनके पदस्थापन से पहले विभाग तबादला नहीं कर सका तो गणित पूरी तरह बिगड़ सकता है।