Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

बींझासर में चलकोई ने वितरित की अध्ययन सामग्री, अधिकारी रहे मौजूद

अभिनव न्यूज, श्रीडूंगरगढ़। उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बींझासर में स्टेशनरी वितरण समारोह तथा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । भामाशाह प्रताप सिंह राठौड़ चलकोई ने गत वार्षिकोत्सव पर बींझासर के सभी विद्यार्थियों के लिए सत्र 2024-25 के लिए उत्तरपुस्तिकाएं अपनी तरफ से भेंट करने की घोषणा की थी जिनका वितरण आज समारोहपूर्वक किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महेन्द्र कुमार शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर, विशिष्ट अतिथि के रूप में गजानंद सेवग, बीकानेर तथा श्री ओमप्रकाश प्रजापत (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ ) के हाथों से हुआ। कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्रों को बैग भी वितरित किए गये ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शर्मा ने अपने उद्बोधन में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में शैक्षिक उन्नति और श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निरंतर प्रगति हेतु शाला परिवार,ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बिठाकर रणनीति के तहत काम करने की बात कही ।

डीईईओ सेवग ने सरकारी विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन बढ़ाने हेतु प्रयास करने की बात कही साथ पुराने भवन की मरम्मत तथा नये भवन हेतु राजकीय योजनाओं के बारे में बताया । चलकोई ने विद्यालय के पालनहार योजना के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों के अध्ययन का खर्च वहन करने की घोषणा करते हुए जनसहभागिता योजना से भवन निर्माण करवाने पर कुछ राशि का सहयोग देने की घोषणा भी की। सीबीईईओ ओमप्रकाश प्रजापत ने सरकार की पर्यावरण संरक्षण हेतु सघन वृक्षारोपण की योजनाओं के बारे में बताते हुए बड़े स्तर पर वृक्षारोपण की प्रेरणा दी । जनप्रतिनिधि मुखराम नैण , सरपंच बींझासर ने विद्यालय हित में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया । अतिथियों ने अपने हाथों से दो पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की । संस्थाप्रधान श्री हेतदास स्वामी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता व साहित्यकार श्री छैलू दान चारण ने किया । कार्यक्रम में श्रीमती कल्पना ,राजकुमार शर्मा, नरेन्द्र सिंह,अंतिम कुमार , रामप्रताप स्वामी,आशा शर्मा,रमीला शर्मा , मांगीलाल मीणा,संजय , बनवारी लाल आदि शालाकार्मिकों सहित काफी ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Click to listen highlighted text!