Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

19 फरवरी को होगी CHA भर्ती परीक्षा:रिटन टेस्ट के बाद मेरिट के आधार पर होगा सिलेक्शन, 25,000 मिलेगी सैलरी

अभिनव न्यूज
राजस्थान के युवाओं का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके तहत प्रदेश में 3531 पदों के लिए 19 फरवरी को सुबह 10:30 से 12 बजे तक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

वहीं अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पहली बार संविदा के तहत भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए 8 नवंबर से 7 दिसंबर तक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे।

सैलरी

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी की गई भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 25 हजार रूपए तक सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी कैंडिडेट्स को शामिल होने की छूट दी जाएगी।

योग्यता

भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम्युनिटी हेल्थ में नर्स GNM, BSC, आयुर्वेद चिकित्सक या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को संबंधित बोर्ड या राजस्थान नर्सिंग काउंसिल से रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है।

Click to listen highlighted text!