अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान सहित तीन राज्यों में जीत के बाद अब भाजपा लोकसभा चुनाव पर फोकस कर रही है। यही कारण है कि केंद्र सरकार चुनाव से पहले रसोई गैस पर सब्सिडी देने की तैयारी में है। सब्सिडी वास्तविक ग्राहकों को ही मिले, इसके लिए कंपनियों को तैयारी शुरू करने के आदेश हो गए हैं। यानी लोकसभा चुनाव से पहले उपभोक्ताओं को 500 रुपए तक में सिलेंडर मिल सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चुनावी कैंपेन के दौरान रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में दिए जाने की घोषणा की थी। हालांकि उज्ज्वला और खाद्य सुरक्षा से जुड़े उपभोक्ताओं को गहलोत सरकार की 500 रुपए में सिलेंडर दिए जाने के बदले मोदी ने और 50 रुपए कम कर सिलेंडर दिए जाने की यह घोषणा की थी, लेकिन चुनाव के परिणाम आने के साथ ही केंद्र ने बड़ा कदम उठाया है।
अब जानकारी मिली है कि ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फैडरेशन को उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी कराने को कहा गया है, लेकिन अल्प समय में इसे किया जाना थोड़ा मुश्किल है। हॉकर्स को यदि केवाईसी में लगा दिया जाएगा तो सिलेंडर समय पर डिलीवर करना मुश्किल होगा। आसान विकल्प है कि ई-केवाईसी ईमित्र के जरिए करा ली जाए। हालांकि फिर भी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स इस कार्य में लगे हैं।
31 दिसंबर तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
वास्तविक उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के लिए सरकार ने तेल कंपनियों से उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करने को कहा है। अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की है। तीनों कंपनियों ने राजस्थान की 1400 गैस एजेंसियों को केवाईसी कराने का आदेश दिया है। ऐसे में अब प्रदेश के 1.60 करोड़ उपभोक्ताओं की जांच होगी।