Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, April 29

नगर सेठ के प्रांगण में मनाया गया चंदा उत्सव

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर नगर के 538 वें स्थापना दिवस पर श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा आज श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के सामने स्थित श्री गणेश जी मंदिर में “चंदा उत्सव” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर के सुप्रसिद्ध चंदा कलाकारों -ब्रजेश्वर व्यास अनिल बोड़ा,कृष्ण चंद्र पुरोहित , गणेश व्यास,पवन व्यास लोकेश व्यास, अभिषेक बोड़ा, हरेंद्र बोड़ा, चंद्रमोहन हर्ष, मोहित पुरोहित, आदित्य पुरोहित, डॉ राकेश किराड़ू ने विभिन्न संदेश लिखे हुए चंदे उड़ाए।

श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि “चन्दा -महोत्सव” में अतिथि जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया,वरिष्ठ भाजपा नेता जे.पी. व्यास प्रदेश सेवा दल उपाध्यक्ष कमल कल्ला,शहर कांग्रेस महासचिव राहुल जादुसंगत तथा आमजन ने परंपरागत चंदा उड़ा कर बीकानेर नगर की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर अतिथियों तथा सभी आंगतुकों ने बीकानेर की प्राचीन परंपरा को निभाते हुए –
आकाशां में उड़े म्हारो चंदो -लखमीनाथ मारी सहाय करें
सदा खुशहाली रेवे शहर में -अन्न धन रो भंडार भरे
तथा गवरा दादी पून दे- टाबरियो रो चंदो उड़े
बोई काटा है गीत गाकर चंदे उड़ाये।

इस अवसर पर आयोजन के अतिथियों कहा कि बीकानेर की संस्कृति और यहां की परंपरा अपने आप में मिसाल है और यहां के चंदा कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से इस संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास किया है।
सुप्रसिद्ध चंदा कलाकार बृजेश्वर व्यास ने बताया कि बीकानेर के संस्थापक राव बीकाजी ने बीकानेर नगर की स्थापना के दिन एक गोलनुमा पतंग उड़ाई थी जिसको चंदे के नाम से पहचाना जाता है । ।उन्होंने चंदे के नीचे अपनी पगड़ी लगाई थी तथा इसे उड़ाया था । इस परंपरा का निर्वहन समिति द्वारा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में किया जा रहा है। चंदे को सरकंडे तथा पुरानी बही के कागज से चंदा बनाया जाता है अतिथियों का स्वागत समिति के सीताराम कच्छावा,शिव चंद तिवाड़ी,विनोद महात्मा,राजेश छंगाणी,महेंद्र सोनी,शैलेश आचार्य,शिव प्रकाश सोनी, निर्मल आचार्य, हनुमंत आसोपा,घनश्याम महात्मा, हरि प्रकाश सोनी, ,शशि दरगड़, अनिल सोनी ,एस.एन. आचार्य,आज़ाद पुरोहित,हेमन्त शर्मा, ने किया।

कार्यक्रम में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया, तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई 28 अप्रेल को होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त

समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि जिला प्रशासन, बीकानेर सहयोग से दिनांक 28 अप्रेल सोमवार को होने वाले ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम’ को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण निरस्त कर दिया गया है ।

Click to listen highlighted text!