Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

CBSE Board Exam 2025: छात्राओं के लिए बड़ी खबर, 10वीं-12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से होंगी शुरू

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है और छात्रों को अब परीक्षा की डेटशीट का बेसब्री से इंतजार है। खबरों के अनुसार, सीबीएसई (CBSE ) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट दिसंबर में जारी हो सकती है। एक बार डेटशीट जारी हो जाने के बाद छात्र इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

परीक्षा की तारीखें
सीबीएसई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। पिछले वर्ष भी परीक्षाएं इसी तारीख से आयोजित की गई थीं। दोनों कक्षाओं की परीक्षा एक साथ शुरू की जाएगी, और यह संभावना है कि बोर्ड दोनों की डेटशीट एक साथ जारी करेगा।

डेटशीट कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “मेन वेबसाइट” पर क्लिक करें।
  • “LATEST @ CBSE” सेक्शन में जाकर “Date-Sheet for Class X & XII” लिंक पर क्लिक करें।
  • कक्षा 10वीं के लिए “Date-Sheet Class-X” और 12वीं के लिए “Date-Sheet Class-XII” पर क्लिक करें।
  • डेटशीट डाउनलोड करें और अपनी पढ़ाई के लिए टाइमटेबल तैयार कर लें।

डेटशीट डाउनलोड करने के बाद, छात्र इसे अपने स्टडी टेबल के पास चिपका सकते हैं ताकि सही समय पर तैयारी कर सकें।

Click to listen highlighted text!