Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, April 5

पाकिस्तानी युवती के जाल में फंसा रेलवे कर्मचारी भवानी सिंह, ISI तक पहुंचा रहा था सेना की खुफिया जानकारी

अभिनव न्यूज, बीकानेर राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसके चलते पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले रेलवे कर्मचारी को पकड़ा है.  यह गिरफ्तारी बीकानेर जिले के महाजन रेलवे स्टेशन पर हुई, जहां आरोपी पॉइंट मैन भवानी सिंह के रूप में पदस्थापित था

पिछले महीने बीकानेर के महाजन कस्बे के निवासी एक ई-मित्र संचालक दीपक को CID ने हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की थी. लेकिन उसकी कोई भूमिका सामने न आने पर बाद दीपक को रिहा कर दिया था. सीआईडी जयपुर की टीम ने आईटी सेल से इनपुट मिलने पर कार्यवाई की. वहीं आईबी की स्थानीय टीम की मदद से महाजन रेलवे स्टेशन से भवानी सिंह रेलवे पॉइंटमैन निवासी झुंझुनूं को कब्जे में लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे सीआईडी की टीम लूणकरनसर ले गई. इसके बाद उसे संयुक्त पूछताछ केन्द्र ले जाया गया

संयुक्त पूछताछ केन्द्र में रेलवे कर्मचारी भवानी सिंह से जांच एजेंसियों ने काफी लंबी पूछताछ की. पूछताछ में आईएसआई के लिए जासूसी करने की पुष्टि हो गई है. जिसके बाद भवानी सिंह के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और राजस्थान इंटेलिजेंस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया.  महाजन रेलवे स्टेशन भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के काफी पास पड़ता है. इसके साथ ही महाजन फील्ड फायरिंग रेंज भी भारतीय सेना का अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र में से एक है

इस क्षेत्र में सैन्यकर्मियों और सेना के सभी प्रकार के सामान का आवागमन इसी रेलवे स्टेशन के माध्यम से किया जाता है. भवानी सिंह पाकिस्तानी महिला एजेंट के जाल में फंस गया था, जिसके बाद उसने महाजन रेलवे स्टेशन पर सेना की होने वाली सभी गतिविधियों की संवेदनशील और गोपनीय जानकारी उसके साथ सोशल मीडिया के जरिए साझा की. बता दें कि पाकिस्तानी महिला एजेंट पहले प्यार के जाल में फसांती हैं और मीठी-मीठी बातें करती हैं. इसके बाद खुफिया जानकारी निकलवाने लगती हैं.

Click to listen highlighted text!