


अभिनव न्यूज, बीकानेर। नाल पुलिस ने बुक पकड़ी है। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बुक का सामान सहित हिसाब-किताब का एक रजिस्ट्र जब्त किया है। यह कार्रवाई डीएसटी की सूचना पर नाल पुलिस द्वारा की गई है। थानाधिकारी विकास बिश्नोई के अनुसार गेमना पीर रोड स्थित 13 मंजिला के एक फ्लैट में क्रिकेट बुक पकड़ी है। साथ ही मौके से नत्थूसर बास निवासी चेतन प्रकाश पुत्र विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक लेपटॉप, चार मोबाइल व लाखों रुपए के हिसाब-किताब का रजिस्टर जब्त किया है। इस कार्रवाई में नाल पुलिस के साथ-साथ डीएसटी टीम के एएसआई रामकरण का विशेष सहयोग रहा।