अभिनव न्यूज
मेड़ता: मेड़ता क्षेत्र में दवाओं का नशे के रूप में इस्तेमाल भी बढ़ रहा है। ऐसे में नागौर जिले की पादू कलां पुलिस ने ऐसी ही नशीली दवाइयों की बिक्री पर रोकथाम के लिए कार्रवाई की है और रियां बड़ी कस्बे से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाइयां भी जब्त की है। खैर पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
पादू कलां थानाधिकारी सुमन कल्हरी ने बताया कि नशीली दवाइयों की रोकथाम के लिए हमने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल हमें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ दवाइयों का प्रयोग नशे के रूप में हो रहा है। ऐसे में हमने क्षेत्र के रियां बड़ी कस्बे से आरोपी ऋषिराज (28) पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली गोलियां और शीशियां (दवाइयां) भी बरामद की गई है। पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
शाम को हुई इस कार्रवाई में मेड़ता रोड थानाधिकारी राजपाल सिंह भी शामिल रहे। दो थाने की टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह में और भी कौन-कौन लोग शामिल हैं और कितने बड़े स्तर पर नशीली दवाइयों की बिक्री और नशे के रूप में प्रयोग हो रहा है।
यह नशीली दवाइयां की गई जब्त
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 7 किलो 72 ग्राम नशीली गोलियां और शीशियां जब्त की है। इन नशीली दवाइयों में 26 हजार नशीली गोलियां और 22 नशीली दवाई की शीशियां शामिल है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ दो कार्टून, जिसमें एनडीपीएस घटक युक्त 26000 नशीली गोलियां और एक कार्टून, जिसमें कफ सीरप की 22 शीशियां जब्त की है।