अभिनव न्यूज। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की खिताबी जंग में आमने-सामने हैं पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें। दोनों ही टीमें इससे पहले भी टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं। यानी जो भी आज जीतेगा वो वेस्टइंडीज के साथ दो बार यह ट्रॉफी जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।
अभिनव न्यूज।टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने हैं भारत और इंग्लैंड की टीमें। दोनों टीम के बीच यह मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। भारत इस मैच को जीतकर फाइनल में पाकिस्तान के साथ अपनी जगह बनाना चाहेगा। भारत का वर्ल्ड कप में अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है। टीम ने सुपर 12 में पांच में से चार मुकाबले अपने नाम किए थे।
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में नहीं पहुंची। एडिलेड में गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने इंडिया को 10 विकेट से हराया। भारत ने 169 का टारगेट दिया था। इंग्लैंड के ओपनर्स ने 10 के रनरेट से 16वें ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
इंग्लैंड की एकतरफा जीत...इंग्लिश ओपनर्स एलेक्स हेल्स ने 183 के स्ट्राइक रेट से 86 बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 163 के स्ट्राइक रेट से 80...
अभिनव न्यूज।पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में 153 का टारगेट चेज कर रही पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया।
पाकिस्तान 13 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। पाकिस्तानी टीम 2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल पहुंची थी पर जीती नहीं। आखिरी बार वह 2009 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल पहुंची थी और खिताब भी जीता था।
आज खेले गए सेमीफाइनल में ओपनर बाबर आजम (53 रन) और मोहम्मद रिजवान (57 रन) ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। दोनों ने 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की। पूरे टूर्नामेंट में दोनों की ओपनिंग पर सवाल उठ रहे थे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट लिए।
...
अभिनव न्यूज।ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया. भारत ने जिम्बाब्वे को 187 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पारी 115 रन पर ढेर हुई. भारत की ओर से अश्विन ने 22 रन देकर लिए सर्वाधिक 3 विकेट लिए. मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या लिए 2-2 विकेट लिए.
पहले बल्लेबाजी करते भारत बनाए 186 रन हुए. मिस्टर 360' सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में 61 रन ठोके. केएल राहुल ने 35 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. भारत का अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला होगा. 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में सेमीफाइनल खेला जाएगा. दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने रविवार को यहां जिंबाब्वे के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के अपने अंतिम मैच में पांच विकेट पर 186 रन बनाए....
अभिनव न्यूज।साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
अफ्रीकी टीम एक समय 24 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। यहां से भारत की खराब फील्डिंग का फायदा उठाते हुए मार्करम और मिलर ने टीम को संभाल लिया। भारतीय फील्डर्स ने रन आउट के तीन मौके गंवाए। वहीं, विराट कोहली ने मार्करम का एक आसान सा कैच छोड़ दिया।
...
अभिनव न्यूज। टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन से हरा दिया है। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में उनकी टीम ने 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 64 बॉल में 104 रन की पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 162.50 का रहा। ये इस वर्ल्ड कप की दूसरी सेंचुरी है। पहला शतक साउथ अफ्रीका के राइली रूसो ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट कसून रजिथा ने लिए। वहीं, महेश तीक्ष्णा, धनंजय डी सिल्वा, हसरंगा और लाहिरु कुमारा को एक-एक सफलता मिली।
जवाब में श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में 102 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। 4 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए हैं। वहीं, मिचेल सैंटनर के खाते में 2 विकेट आए हैं। टिम साउदी, ईश सोढ़ी और लॉकी फर्ग्युसन ने 1-1 विकेट अपने नाम ...
अभिनव टाइम्स बीकानेर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अफ्रीकी टीम ने 49 रन से जीत लिया। हालांकि, सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे। मैच में राइली रूसो ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 48 बॉल पर 100 रन की पारी खेली। वहीं, क्विंटन डिकॉक 43 बॉल में 68 रन बनाए।
जवाब में टीम इंडिया 18.3 ओवर में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन दिनेश कार्तिक के बल्ले से आए। उन्होंने 21 बॉल में 46 रन की पारी खेली। वहीं, दीपक चाहर ने 17 बॉल में 31 रन बना दिए। टीम इंडिया का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया।
भारतीय टीम को पहला झटका पहले ओवर की दूसरी गेंद पर लग गया। कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना रबाडा की गेंद पर बोल्ड...
अभिनव टाइम्स । टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा। वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज भी खेलनी है। इन दोनों सीरीज के लिए भी भारतीय टीम घोषित कर दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी-20 टीमरोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी-20 टी...
अभिनव टाइम्स । फाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी टीम इंडिया ने एशिया कप में अपने अभियान का समापन जीत के साथ किया है। भारत ने अपने आखिरी सुपर-4 मुकाबले में अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में 101 रन से हरा दिया।
इस मैच का सबसे यादगार मोमेंट विराट कोहली का 71वां इंटरनेशनल शतक रहा। किंग कोहली ने करीब 3 साल (1020 दिन) बाद सेंचुरी जमाई है। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका पहला शतक भी है। विराट की इस पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 212 रन बनाए। रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने 62 रन बनाए।
जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी। इब्राहिम जदरान ने 62 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। अफगान टीम विराट कोहली के स्कोर से भी 11 रन पीछे रह गई।
...
अभिनव टाइम्स । सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। रैना ने मंगलवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी। रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास 15 अगस्त 2020 को लिया था। इसी दिन पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी संन्यास का ऐलान किया था।
अब रैना ने सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। यानी वे घरेलू क्रिकेट और IPL में भी नहीं खेलेंगे। रैना ने मंगलवार को ट्वीट किया- देश और अपने राज्य उत्तर प्रदेश के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। ट्वीट में उन्होंने BCCI, UP क्रिकेट एसोसिएशन, अपनी IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स का शुक्रिया अदा किया है।
2022 IPL में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा थाअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संन्यास के बाद रैना IPL और विदेशी लीग्स में खेल रहे थे, लेकिन, 2022 के IPL में उन्हें चेन्नई समेत किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं लिया था। हालांकि, माना...