
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने सैमसन को कप्तानी से क्यों हटाया? हो गया बड़ा खुलासा
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों के लिए कप्तान बनाया है. संजू सैमसन सिर्फ बतौर बैटर खेलेंगे. वे विकेटकीपिंग भी नहीं कर सकेंगे. राजस्थान ने गुरुवार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए इसकी घोषणा की. सैमसन ने साथी खिलाड़ियों खुद ही इसकी जानकारी दी.
सैमसन आईपीएल से ठीक पहले चोटिल हो गए थे. उनकी उंगली में चोट लगी थी. सैमसन ने इसका ऑपरेशन भी करवाया था. लेकिन कप्तानी को लेकर कुछ और ही मामला है. दरअसल राजस्थान रॉयल्स टीम नए कप्तानी का विकल्प तलाश कर रही है. फ्रेंचाइजी को रियान पराग पर भरोसा है. उसने अपनी वेबसाइट पर इस बात का जिक्र किया है. इसी वजह से रियान का नाम आगे बढ़ाया गया है. रियान लंबे वक्त से राजस्थान के लिए खेल रहे हैं. वे आने वाले वक्त में टीम के नियमित कप्तान भी बन सकते हैं. हालांकि यह सब उनके परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा.
बता दें...