10 प्रदूषण जांच केन्द्रों के काटे चालान:परिवहन विभाग की कार्रवाई, जांच प्रमाण पत्र जारी करने को किया पाबंद
अभिनव न्यूज। उदयपुर: उदयपुर में परिवहन विभाग ने प्रदूषण जांच केन्द्रों पर सख्ती की है। प्रादेशिक परिवहन विभाग के निरीक्षण में शहर के 10 प्रदूषण जांच केन्द्रों में कई तरह की खामियां सामने आई है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पीएल बामनिया ने बताया कि जिले में 102 प्रदूषण जांच केन्द्र संचालित है। दो दिन में रेती स्टैड, फतहपुरा, शोभागपुरा, सूरजपोल और न्यू आरटीओ ऑफिस के पास संचालित प्रदूषण जांच केन्द्रों की जांच की गई।
जिसमें कई तरह की कमियां दिखी। जांच केन्द्र संचालकों को पाबंद करते हुए नियम अनुसार इनके संचालन की हिदायत दी गई। कमियां मिलने पर 10 प्रदूषण केन्द्रों के चालान बनाए गए। उन्हें प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र जारी करने के लिए पाबंद किया गया। जिससे आमजन को राहत मिल सके।
लम्बे समय से मिल रही थी शिकायतेंजिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि लम्बे समय से प्रदूषण जांच केन्द्रों के खि...