राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर, 121 पांडुलिपियों को प्रकाशन हेतु 12.94 लाख रुपये का सहयोग देने की घोषणा
अभिनव न्यूज।उदयपुर: राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2022-2023 में 121 पांडुलिपियों पर 12.94 रुपये के सहयोग दिए जाने की घोषणा की गई है। 19वीं सरस्वती सभा-संचालिका की बैठक में अनुमोदन पश्चात अकादमी अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण की स्वीकृति अनुसार अकादमी सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग योजना के अंतर्गत कुल 121 पांडुलिपियों पर लेखकों को 12.94 लाख रु. का सहयोग स्वीकृत किए जाने की घोषणा की गई। अकादमी अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण ने बताया की युवा लेखकों को अकादमी एवं साहित्य से जोड़ने की दृष्टि से संचालित इस योजनांर्गत अकादमी के छह दशक के इतिहास में इस वर्ष सबसे अधिक पांडुलिपियों पर सहयोग स्वीकृत किया जा रहा है। डॉ. सहारण ने कहा कि प्रांत के साहित्यकारों की कृतियों को प्रकाशित करने की महत्वाकांक्षी योजना पांडुलिपि योजना का लाभ अधिसंख्यक साहित्यकारों को मिले, इस दिशा में...