BSF का इंस्पेक्टर राजस्थान में ड्रग लाता गिरफ्तार:1.20 लाख में खरीदकर 2 लाख में बेचता था
अभिनव न्यूज। जयपुर: जयपुर क्राइम ब्रांच टीम ने ड्रग्स माफियाओं पर रविवार को कार्रवाई की। क्राइम ब्रांच टीम ने अफीम तस्करी में BSF के इंस्पेक्टर सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 किलो अफीम, 70 हजार रुपए, पिस्टल-कारतूस और लग्जरी कार जब्त की है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
एडि. कमिश्नर (फर्स्ट) अजय पाल लाम्बा ने बताया कि अफीम तस्करी में आरोपी राजेन्द्र कुडी (42) पुत्र झूंथाराम खण्डेला (सीकर) का रहने वाला है। जो फिलहाल सनसिटी सीकर रोड हरमाडा में रहता है। उसके साथ राजावास के रहने वाले कैलाश देवन्दा (40) पुत्र छीतरमल और चौमूं के रहने वाले मदन बराला (49) पुत्र नाथुराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेन्द्र कुडी नॉर्थ-वेस्ट मणिपुर में BSF का इंस्पेक्टर है। जो अफीम आसाम से बड़ी मात्रा में तस्करी कर खुद की कार से जयपुर लेकर आता है। जो कैलाश ...