राजस्थान में भीषण गर्मी से सूखे बांध, तालाब और नदियां, प्री-मानसून में भी गिर रहा बीसलपुर और जवाई बांध का जलस्तर
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में भीषण गर्मी से बांध, तालाब और नदियां सूख गए हैं. राज्य में बांधों के घटते जलस्तर ने अब टेंशन बढ़ा दी है. प्री-मानसून में भी बीसलपुर और जवाई बांध का जलस्तर गिर रहा है.
बीसलपुर में 26 और जवाई बांध में केवल 15.60 फीसदी पानी रह गया है. तो वहीं सभी छोटे-बड़े कुल 691 में से 526 बांध पूरी तरह सूख चुके हैं. इन सभी बांधों में कुल पानी की क्षमता 12900.82 मिलियन क्यूबिक मीटर है.
वर्तमान में इनमें केवल 4158.22 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी ही बचा है.पिछले साल जून में मानसून आने से पहले 6251.48 क्यूबिक मी. जलस्तर था. केवल 165 बांध ही ऐसे हैं, जिनमें पानी 10 फीसदी से 93 फीसदी तक है.
जयपुर के चंदलाई, कानोता, अजमेर के अनासागर और कोटा के कोटा बैराज बांध में पानी की क्षमता बांध की कुल क्षमता का 80% है. इसमें से चंदलाई, कानोता और आनासागर का पानी पीने के योग्य नहीं ह...