भारी बारिश के बाद खतरे के निशान से ऊपर बह रही चम्बल नदी, बज गई खतरे की घंटी!
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। मानसून के इस सीजन में भारी बारिश का दौर जारी है. इस सीजन में अब तक औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. राजस्थान में 1 जून से 5 अगस्त तक 319.7 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि अक्सर इस समय तक औसत बारिश 242.9 मिमी होती है. जिसका असर भी साफ तौर पर दिख रहा है. कई शहरों में बाजार और रिहायशी इलाकों में पानी घुस आया है. जबकि हाड़ौती-पूर्वी राजस्थान में बहने वाली चंबल नदी का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है.
धौलपुर जिले से गुजरने वाली यह नदी उफान पर है. मध्य प्रदेश और हाड़ौती क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते पानी का बहाव काफी तेज है. काली सिंध और कोटा बैराज से पानी चंबल नदी में आने से खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर यानी 132.90 मीटर के निशान पर बह रही है.
जिसके चलते नदी के तटवर्ती गांवों के ग्रामीणों की धड़कन भी बढ़ी हुई हैं. वहीं, जिला प्रशासन भी लगातार ...