सत्तासर में उज्ज्वला दूध डेयरी का शुभारम्भ: गुणवतायुक्त दुध और पशुपालकों को दूध का उचित दाम मिले -गोदारा
बीकानेर।बीकानेर के सत्तासर में अत्याधुनिक तकनीकी गुणवता युक्त दुग्ध डेयरी की स्थापना कर आस-पास के पशुपालकों से सीधे दूध एकत्रीकरण एवं दुग्ध उत्पादकों को दूध का उचित मूल्य सीधे उनके बैंक खातों में डालकर पशुपालकों की आय बढाने हेतू युवा उ़द्यमियों द्वारा उज्ज्वला दूध डेयरी की स्थापना की गई है। उज्ज्वला दूध डेयरी उद्घाटन के अवसर पर लूनकरणसर विधायक श्री सुमित जी गोदारा, हऱिद्वार के संत सिरोमणी केशवानन्द जी महाराज, केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रथम निजी सचिव तेजाराम ढाल एवं समाजिक कार्यकर्ता दिल्लू खां कोहरी मोतीगढ सहित सैकडों की संख्या में पशुपालक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
उज्ज्वला डेयरी संचालक युवा उद्यमी लक्ष्मी मेघवाल ने बताया कि 40 हजार लीटर दुग्ध क्षमता के चिलिंग प्लांट-डेयरी में सत्तासर के आस-पास के पशुपालकों से प्रत्यक्ष दुग्ध एकत्रीकरण एवं दुग्...