दो दिन मेरे शहर ठहर कर तो देख सारा जहर उतर जाएगा
दाऊदयाल व्यास, बीकानेर
कहते हैं जहाँ वेद लिखे गए थे वहां बेरों के पेड़ों की संख्या बहुत अधिक थी और पूरी दुनिया में बेरों के पेड़ सर्वाधिक बीकानेर शहर के आस पास ही पाए जाते हैं शायद इसीलिए बीकानेर को धर्मनगरी कहाँ जाता हैं और यही कारण हैं की यहाँ के लोग हर समय अपने अलबेले मस्ताने शहर की संस्कृति को निभाने में लगे रहते हैं। मशहूर शायर अज़ीज़ आजाद ने भी यही लिखा दो दिन मेरे शहर ठहर कर तो देख सारा जहर उतर जाएगा। पूरे देश में जहाँ हिन्दू मुस्लिम और पत्थर बाज़ी की खबरे आती हैं वही धर्म नगरी ( बीकानेर ) में हिन्दू मुस्लिम पानी की समस्या का कंधे से कन्धा मिलाकर सामना कर रहे हैं। एक और रंगोलाई महादेव मंदिर हैं तो दूसरी और कब्रिस्तान दोनों स्थानों से सभी लोगों के लिए निःशुल्क पानी की व्यवस्था की जा रही हैं यहाँ कोई भी पार्षद अपना टैंकर लेकर आये और पानी भरकर अपने वार्ड में वितरित करें।
जहॉ पूरा...