राज्यसभा चुनाव का घमासान: हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल, पायलट समर्थक वेद सोलंकी बोले- खरीद-फरोख्त नहीं हुई
अभिनव टाइम्स | राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस बीजपी पर लगातार विधायकों की खरीद फरोख्त करने और हॉर्स ट्रेडिंग करने के आरोप लगा रही है, लेकिन कांग्रेस के ही विधायक ने इन आरोपों पर सवाल उठा दिए हैं। सचिन पायलट समर्थक विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा- कोई होर्स ट्रेडिंग नहीं हो रही है। जांच तो तब होगी जब आप नाम के साथ शिकायत करें कि इन-इन पर शक है। यदि शिकायतें की जा रही हैं तो वह नामजद होनी चाहिए, ताकि उसकी जांच हो सके और सच सामने आए। मेरे से तो किसी ने संपर्क किया नहीं, मुझे हॉर्स ट्रेडिंग जैसी कोई चीज नजर नहीं आ रही। कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं और कांग्रेस राज्यसभा की तीनों सीटें जीत रही है।
दरअसल, राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी ने एक दूसरे पर विधायकों की खरीद फरोख्त करने और कालेधन के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। पहले बीजेपी नेताओं ने ईडी को चिट्ठी ल...