राज्यसभा चुनाव में गहलोत ने पहला वोट डाला, कहा-आराम से जीतेंगे तीनों उम्मीदवार
जयपुर: राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए विधानसभा परिसर में शुक्रवार सुबह नौ मतदान शुरू हुआ. इस दौरान पहला वोट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला. उन्होंने कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों की जीत का भरोसा जताया.
गहलोत के बाद बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए और राज्य सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मतदान किया. वोट डालने के लिए होटल से रवाना होते समय गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि फिर कहूंगा कि हम तीनों सीट आराम से जीत रहे हैं.
वहीं, राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद कांग्रेस और सरकार को लेकर नाराजगी जताने वाले बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायक सबसे पहले मतदान करने वाले विधायकों में रहे. इनमें गुढ़ा भी शामिल हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत के बाद मतदान किया. गुढ़ा ने वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैं मुख्यमंत्री गहलोत के बाद मतदान करने वाला दूसर...