रविंद्र भाटी की मुश्किलें बढ़ीं; शिव विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। शिव विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उदयपुर की एक अदालत ने कोरोना काल में नियमों के उल्लंघन के मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। महामारी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत भाटी पर चल रहे एक मामले में लगातार कोर्ट से गैरहाजिर रहने के कारण यह वारंट जारी हुआ है।
कोर्ट में 14 नवंबर तक पेश होने के आदेश
सूत्रों के अनुसार, विधायक भाटी बार-बार कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। इससे पहले भी कोर्ट ने उन्हें 1000 रुपये की पेनल्टी देकर पेश होने का अवसर दिया था, लेकिन भाटी फिर भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट शर्मा निर्मल जगमोहन ने उनके जमानत मुचलके जब्त कर पुलिस को सीआरपीसी की धारा 446 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अदालत ने भाटी को 14 नवंबर तक कोर्ट में पेश करने के आदेश भी जारी किए है...