
दृष्टिकोण: पूरे पांच दिन लोक और आधुनिक रंगमंच जहां आबाद रहते हैं, उसे बीकानेर कहते हैं
संजय आचार्य वरुण
नौवां बीकानेर थिएटर फेस्टिवल बुधवार की शाम को अगले वर्ष फिर आने के वादे के साथ सम्पन्न हो गया। वरिष्ठ रंगकर्मी एवं अभिनेता राजेन्द्र गुप्ता को समर्पित 2025 का यह फेस्टिवल भी पिछले आयोजनों की तरह यादगार रहा। बुधवार को अंतिम दिवस की अंतिम प्रस्तुति 'हम दोनों' अभूतपूर्व रही। देश के दिग्गज रंगकर्मी स्व. दिनेश ठाकुर द्वारा लिखित 'हम दोनों' का मंचन बीटीएफ में मंगलवार और बुधवार दोनों दिन अलग-अलग अभिनेताओं द्वारा किया गया, और दोनों ही दिन के मंचनों ने दर्शकों के हृदयों को जीत लिया।
मुझे बुधवार को अंतिम दो प्रस्तुतियां 'ताजमहल का टेण्डर' और 'हम दोनों' देखने का अवसर प्राप्त हुआ। दिल्ली की युवा टीम द्वारा प्रस्तुत 'ताजमहल का टेण्डर' में कलाकारों का एनर्जी लेवल देखने और सीखने लायक रहा। नाटक में सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर हल्के- फुल्के हास्य के साथ करारा व्यंग...