केंद्र का बड़ा एक्शन! 14 मोबाइल मैसेंजर एप्स किए ब्लॉक, कश्मीर में आतंकियों को मिलते थे पाकिस्तान से मैसेज
अभिनव न्यूजनई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 14 मैसेंजर मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया है। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है। इन मैसेंजर मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए जम्मू-कश्मीर में आतंकी सीक्रेट मैसेज भेजते थे। आतंकी इन ऐप्स का इस्तेमाल कश्मीर में अपने सपोर्टर्स और ऑन-ग्राउंड वर्कर्स (OGW) के साथ कम्यूनिकेट करने के लिए कर रहे थे।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
इन मैसेंजर एप्स को किया ब्लॉक-
इन ऐप्स में क्रायपवाइजर (Crypviser), एनिग्मा (Enigma), सेफस्विस (Safeswiss), विकरमे (Wickrme), मीडियाफायर (Mediafire), ब्रायर (Briar), बीचैट (BChat), नंदबॉक्स (Nandbox), कॉनियन (Conion), आईएमओ (IMO), एलिमेंट (Element), सेकेंड लाइन (Second line), जांगी (Zangi), थ्रेमा (Threema) जैसे ऐप्स शामिल हैं।
...