व्हाट्सएप चैट पर सरकार की नजर, तीन रेड टिक होने पर होगी बड़ी कार्रवाई? जानें मैसेज का सच
अभिनव टाइम्स । सोशल मीडिया पर इस समय एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार व्हाट्सएप चैट पर नजर रखने और लोगों पर कड़ी कार्रवाई के लिए नया व्हाट्सएप गाइडलाइन जारी किया है.
वायरल मैसेज में क्या है दावा
सोशल मीडिया पर जो मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने व्हाट्सएप को लेकर नया गाइडलाइन जारी किया है. जिसके अनुसार दावा किया जा रहा है कि व्हाट्सएप ने नया अपडेट किया है टेक्स्ट डिलीवरी 'टिक' फीचर को लेकर. वायरल मैसेज में लिखा गया है कि व्हाट्सएप में एक कलरलेस टिक का मतलब है कि एक मैसेज भेजा गया है और दो कलरलेस टिक का मतलब है कि उसे डिलीवर कर दिया गया है. जब कोई संदेश पढ़ा जाता है तो दो टिक नीले हो जाते हैं. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगर शेयर किये गये मैसेज में 3 ब्लू टिक नजर आता है, तो सरकार ने आपके मैसेज को नोट ...