BSNL से 15 दिन में 15 लाख ग्राहक जुड़े, पंजाब से मिले 50 हजार नए कस्टमर
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। जुलाई 2024 से निजी मोबाइल कंपनियों द्वारा टैरिफ में 25% तक की बढ़ोतरी के बाद बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) में ग्राहकों की वापसी देखने को मिल रही है। बीएसएनएल, जो दो दशक पहले भारतीय टेलीकॉम बाजार में 18% से ज्यादा हिस्सेदारी रखती थी, अब इसकी हिस्सेदारी 2.5% से भी कम हो गई है। मई में बीएसएनएल को 15,000 नए ग्राहक मिले थे, जबकि जून में यह संख्या 58,000 कम हो गई। हालांकि, जुलाई के शुरुआती 15 दिनों में ही बीएसएनएल ने 15 लाख से ज्यादा नए ग्राहक जोड़े हैं।
विशेष रूप से, पंजाब से 50,099 नए ग्राहक जुड़े हैं और लगभग 2.5 लाख ग्राहक, जो पहले जियो, एयरटेल, और आइडिया का उपयोग कर रहे थे, बीएसएनएल में वापस आए हैं। बीते 8 साल में बीएसएनएल ने लगभग 7 करोड़ (76%) ग्राहक गंवाए थे, लेकिन अब 15 दिनों में 6.34% नए ग्राहक जुड़ गए हैं। इससे संकेत मिलता है कि टैरिफ बढ़ोतरी के बाद ग्राह...