एलन मस्क ने ट्विटर डील के लिए रिवाइज्ड प्लान पेश किया, शेयरों में उछाल..
अभिनव टाइम्स | ट्विटर को खरीदने की डील को कुछ दिन तक होल्ड पर रखने के बाद एलन मस्क ने अब इस सौदे को लेकर रिवाइज्ड प्लान सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को सौंपा है। मस्क के कदम से इस डील पर छाए संकट के बादल अब छंटते नजर आ रहे हैं।
एलन मस्क का कहना है कि डील करते वक्त उन्हें बताया गया था कि ट्विटर के स्पैम अकाउंट कुल अकाउंट का 5% हैं, जबकि वास्तव में यह संख्या 20% के करीब है। इसी मुद्दे पर पेंच फंस गया था। इस खबर के बाद बुधवार को ट्विटर का शेयर 3.9% उछलकर 37.16 डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले कुछ हफ्तो में ट्विटर के शेयरों पर दबाव देखने को मिला था।
...