Rajasthan Weather: अलवर समेत 27 जिलों में झमाझम बारिश, तापमान गिरा, IMD ने जारी किया ये अलर्ट
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में मौसम पलट गया है. अलवर समेत पूर्वी राजस्थान में तेज हवाओं के साथ कई स्थानों पर बारिश (Monsoon Rain Rajasthan) देखने को मिली. शुक्रवार को खैरथल-तिजारा जिले में शाम को बारिश से मौसम सुहावना हो गया. आज 21 जून को राजस्थान में 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में तापमान में कमी देखने को मिली. प्रदेश में अब लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई दिख सकती है. आने वाले दिनों में राजस्थान में मानसून एंट्री करेगा. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान पिलानी में 42.7 और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर में 32.7 डिग्री दर्ज किया गया.
राजस्थान मौसम अपडेट: (Rajasthan Weather Alert)
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में मेघगर्जन, आंधी और कहीं-कहीं पर हल्की मध्यम बारिश हो...