टीचर से 1 लाख की ऑनलाइन ठगी:क्रेडिट कार्ड से बीमा हटाने के लिए पूछा OTP
अभिनव न्यूज।अजमेर: अजमेर में एक युवक के साथ एक लाख दस हजार की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। ठग ने क्रेडिट कार्ड से बीमा हटाने का झांसा देकर ओटीपी पूछे और तीन बार में यह राशि विड्रोल कर ली। पीड़ित टीचर है। भिनाय थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
आचार्य मोहल्ला भिनाय-अजमेर निवासी सत्यनारायण शर्मा पुत्र गणपत लाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि 8 नवम्बर की शाम को 4.10 बजे फोन आया और कॉलर ने अपने आपको स्टेट बैंक आफ इंडिया क्रेडिट कार्ड का कस्टम केयर से बताया। उसने कहा कि बैंक से जो क्रेडिट कार्ड ले रखा है, उस पर गलती से हमारी तरफ से साढे़ तीन हजार रूपए का बीमा हो गया है। इस बीमा को बंद करवाना चाहते है तो इसके लिए हामी भर दी। इसके बाद उसने कहा कि आप के मोबाइल नंबर पर हमारी तरफ से एक ओ.टी...