आज का राशिफल: जानिये क्या कहती है आपकी राशि
आज दिनांक 1 अगस्त 2022 सोमवार- श्रावण मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि अगले दिन सुबह सूर्योदय पूर्व 5.13 बजे तक रहेगी फिर पंचमी तिथि शुरू होगी- पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र शाम 4.06 बजे तक रहेगा फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र शुरू होगा- परिघ योग शाम 7.04 बज्र तक रहेगा फिर शिवयोग शुरू होगा- वणिज करण शाम4.48 बजे तक रहेगा फिर भद्रा शुरू हो जाएगी- चंद्रमा सिंह राशि मे रात 10.29 बजे तक रहेगा फिर कन्या राशि मे प्रवेश करेगा-आज का राहुकाल सुबह 7.44 बजे से 9.24 बजे तक रहेगा- आज सोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है- आज अभिजीत मुहर्त दोपहर 12.17 बजे से 1.11बजे तक रहेगा- रवियोग सुबह सूर्योदय से शाम 4.06 बजे तक रहेगा- आज सुवह सूर्योदय 6.03 बजे होगा और सूर्यस्त शाम 7.25 बजे होगा
ज्योतिषाचार्य- यतिवर्य कुमार विजय
*मेष* आपके लिए आज का दिन अच्छा है | शुभ समाचार मिलने के तो संकेत है ही साथ ही आपके कोई शुभ मा...