त्योहारी सीजन में नई उंचाईयों पर सोने की कीमतें, चांदी स्थिर, मांग में थोड़ा सुधार
अभिनव टाइम्स । त्योहारी सीजन में सोना नई उंचाई छू रहा है. शुक्रवार को सोना सभी सेगमेंट में 300 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ नए स्तर पर पहुंचा. सोना 24 कैरेट बढ़त के साथ 53,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों में कोई बदलाव नहीं रहा. चांदी की बाजार मांग में सुधार बना रहा. आने वाले दिनों में चांदी नई उंचाइयों पर दिख सकती है. इस सप्ताह सोना और चांदी कीमतें नई उंचाइयों पर पहुंची है. मांग में सुधार से चांदी कीमतों में नई लहर है. चांदी की वैश्विक मांग में भी सुधार है.
आज सोना कीमतों में सभी सेगमेंट में 300 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखी गई. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 51,400 रुपए, सोना 18 कैरेट 44,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 35,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
चांदी आज 60 हजार ...