भर्ती नियमों में संशोधन:एग्रीकल्चर टीचर्स की भर्ती में सिर्फ तीन विषयों में पीजी केंडिडेट्स को ही योग्य मानने का विरोध
अभिनव टाइम्स | प्रदेश के सरकारी स्कूल्स में एग्रीकल्चर टीचर बनने के लिए अब तीन विषयों में पीजी की अनिवार्यता लागू करने से सैकड़ों की संख्या में एग्रीकल्चर ग्रेजुएट नियुक्ति की दौड़ से बाहर हो रहे हैं। इन युवाओं ने वर्ष 2018 की तरह किसी भी विषय में पीजी को नियुक्ति में छूट की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मुलाकात की है।
एग्रीकल्चर ग्रेजुएट्स के साथ ही विभिन्न युनिवर्सिटी में लेक्चरर्स ने भी निदेशक से मिलकर नियमों में संशोधन की मांग की है। डॉ. दिनेश गोदारा ने बताया कि स्कूल व्याख्याता भर्ती 2022 में कृषि विज्ञान के 280 पदों के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में केवल तीन विषय एग्रोनॉमी, उद्यान एवं पशुपालन में पीजी को ही पात्र माना गया है। इन तीन विषयों के अलावा कृषि विषयों में पीजी कर चुके केंडिडेट्स को नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर किया जा रहा है। जिससे बड़ी संख्या बेरोजगार बाहर हो ...