जानिए क्यों आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने राज्यों को पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने की दी नसीहत!
RBI Upon VAT Cut On Petrol Diesel: आरबीआई (RBI) गर्वनर शक्तिकांत दास ( Shaktikanta Das) ने राज्यों ( States) से पेट्रोल डीजल ( Petrol Diesel) पर वैट ( Value Added Tax) घटाने की अपील की है. बढ़ती महंगाई ( Rising Inflation) के मद्देनजर कर्ज महंगा करने के लिए मजबूर आरबीआई गर्वनर ( RBI Governor) ने कहा कि अगर राज्य पेट्रोल डीजल पर वैट घटाते हैं तो इससे महंगाई ( Inflation) में कमी लाने में मदद मिलेगी. दरअसल केंद्र सरकार ने 21 मई 2022 को पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ( Excise Duty) घटाने का फैसला लिया. जिसके बाद अबतक केवल 6 राज्यों ने पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने का फैसला किया है जिसमें केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिसा और उत्तर प्रदेश शामिल है. लेकिन देश के ज्यादातर राज्यों ने वैट में कमी नहीं की है जिसके बाद आरबीआई गर्वनर को वैट ( VAT) में कमी करने के लिए कहना पड़ा है.
महंगा...