Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

मुख्य पृष्ठ

RBSE 10वीं का रिजल्ट आज: इस बार 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड…..

RBSE 10वीं का रिजल्ट आज: इस बार 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड…..

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
राजस्थान | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी, प्रवेशिका और सेकेंडरी(व्यवसायिक) एग्जाम का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जयपुर में घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला शिक्षा संकुल के कॉन्फ्रेंस हाल में यह परिणाम घोषित करेंगे। पिछले साल कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए थे और बोर्ड का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा था। यह बोर्ड इतिहास में सबसे ज्यादा था, ऐसे में इस बार का रिजल्ट इससे कम ही रहेगा। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के लिए इस वर्ष 10 लाख 36 हजार 626 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसी तरह प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7,229 और माध्यमिक( व्यवसायिक ) के लिए 56,215 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रिजल्ट्स बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगें। गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं आट्‌र्स, साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट्स पहले ही घोष...
13 जून 2022 : पढ़ें आज का पंचांग, जानें मुहूर्त, दिशाशूल एवं राहुकाल

13 जून 2022 : पढ़ें आज का पंचांग, जानें मुहूर्त, दिशाशूल एवं राहुकाल

जीवन शैली, मुख्य पृष्ठ
 आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और सोमवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि आज रात 9 बजकर 3 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 1 बजकर 42 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा।  साथ ही आज रात 9 बजकर 24 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा। जानिए  सोमवार का पंचांग,राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय। शुभ मुहूर्त चतुर्दशी तिथि - आज रात 9 बजकर 3 मिनट तक सिद्ध योग  - आज दोपहर 1 बजकर 42 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र - आज रात 9 बजकर 24 मिनट तक राहुकाल दिल्ली - सुबह 07:07 से सुबह 08:52 तक   मुंबई - सुबह 07:40 से सुबह 09:20 तक चंडीगढ़ - सुबह 07:05 से सुबह 08:51 तक लखनऊ - सुबह 06:56 से सुबह 08:39 तक भोपाल - सुबह 07:15 से सुबह 08:57 तक कोलकाता - सुबह 06:33 से सुबह 08:14 तक अहमदाबाद - सुबह 07:35 से सुबह 09:16 तक चेन्नई -&n...
कोरोना अपडेट्स :जयपुर के बाद सबसे ज्यादा केस बीकानेर में, अब तक 44 एक्टिव केस हो चुके

कोरोना अपडेट्स :जयपुर के बाद सबसे ज्यादा केस बीकानेर में, अब तक 44 एक्टिव केस हो चुके

bikaner, मुख्य पृष्ठ
बीकानेर | में कोरोना एक बार फिर तेज गति से कदम बढ़ा रहा है। अब तक शांत कोरोना वायरस ने महज तीन दिन में ही करीब तीस नए पॉजिटिव केस दिए हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 44 हो गई है। बीकानेर से ज्यादा केस सिर्फ जयपुर में 270 है। बीकानेर में पिछले दिनों में ही दो लोगों की मौत ने चिकित्सा विभाग के लिए चिंता खड़ी कर दी है। बीकानेर में रविवार को दस, शनिवार को छह और उससे पहले शुक्रवार को बारह नए रोगी सामने आए थे। ऐसे में तीन दिनों में ही 28 पॉजिटिव केस परेशानी का सबब बन सकते हैं। सबसे ज्यादा चिंता की बात है कि अब तक दो रोगियों की मौत हो चुकी है। जिसमें एक पीबीएम अस्पताल में इलाज ले रही 79 साल की महिला थी। पीबीएम अस्पताल में विभिन्न रोगों का इलाज ले रहे रोगियों में कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं। ऐसे मे इस परिसर में पहले की तरह फिर वायरस का जमावड़ा होता नजर आ रहा है। सभी अस्पतालों में जांच सीए...
उदयपुर की फेमस पिछोला झील में व्यापारी ने लगाई छलांग:

उदयपुर की फेमस पिछोला झील में व्यापारी ने लगाई छलांग:

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
जैकेट खोलकर नांव से पानी में कूदा, बचने की कोशिश भी नहीं की उदयपुर | की फेमस पिछोला झील में रविवार को एक व्यापारी कूद गया। चलती नांव में मृतक ने लाइफ जैकेट को खोला। फिर छलांग लगा दी। नाव संचालक द्वारा जानकारी देने पर सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दोपहर 3 से 7.30 बजे तक रेस्क्यू चला। हालांकि घनी घास और कई जगह गहराई ज्यादा होने से शव को नहीं निकाला जा सका। सोमवार को फिर रेस्क्यू के जरिए शव को ढूंढा जाएगा। दरअसल सुसाइड के लिए व्यक्ति नाव में बैठा। बीच में आकर अचानक लाइफ जैकेट को खोलकर पानी में कूद गया। शाम करीब 6 बजे कूदने वाले व्यक्ति की पहचान उदयपुर के यूनिवसिर्टी रोड़ निवासी राकेश बत्रा के रूप में हुई। ऑयल-तेल का बिजनेस करने वाले राकेश 2 सालों से मानसिक तनाव में थे। काेराेना के बाद से उसका बिजनेस ठप सा हो गया था। वे सुबह स्कूटी लेकर निकले और घर से गायब थे। मृतक की ...
बीकानेर में खेलों की समृद्ध परंपरा, युवा इस विरासत को आगे बढ़ाएं: डॉ. कल्ला

बीकानेर में खेलों की समृद्ध परंपरा, युवा इस विरासत को आगे बढ़ाएं: डॉ. कल्ला

bikaner, मुख्य पृष्ठ
मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति का भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित बीकानेर । शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने रविवार को सूरदासाणी बगीची में मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।इस अवसर पर डॉ.कल्ला ने कहा कि समिति द्वारा पिछले 28 वर्षो से अनवरत राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करना सराहनीय कार्य है। इस प्रतियोगिता ने अनेक खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर दिए हैं। उन्होंने कहा कि बीकानेर में खेलों की समृद्ध परंपरा रही है। यहां के अनेक खिलाड़ियों ने देश और दुनिया में बीकानेर का नाम रोशन किया है। युवा खिलाड़ी इस परंपरा को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। खिलाड़ियों के बीच सकारात्मक स्पर्धा की भावना हो। उन्होंने संस्था द्वारा भामाशाहों के सम्मान को अच्छी परंपरा बताया। श्री ब्रह्म गा...
युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण के चरणरज से चमचमा उठी की बीकानेर की धरती

युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण के चरणरज से चमचमा उठी की बीकानेर की धरती

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
-बीकानेरवासियों ने अपने आराध्य का किया भव्य स्वागत, दर्शनार्थ उमड़े श्रद्धालु -अहिंसा, संयम और तप रूपी धर्म है सर्वोत्कृष्ट मंगल: आचार्यश्री महाश्रमण -5 सितम्बर 2022 को आचार्यश्री करेंगे वर्ष 2024 के चतुर्मास क्षेत्र की घोषणा बीकानेर | तीन किलोमीटर की दूरी, तीन घंटों का समय और साठ से अधिक पड़ाव। कुछ ऐसा ही दृश्य आज यहां देखने को मिला जब युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी ने भीनासर से बीकानेर शहर की ओर मंगल प्रस्थान किया। लेकिन ये साठ से अधिक पड़ाव किसी थकान या विश्राम के कारण नहीं अपितु श्रद्धालुओं पर एक महान गुरू की कृपा के कारण थे। प्रातः जब आचार्यश्री ने भीनासर तेरापंथ भवन से विहार किया तो मार्ग में आने वाले सेंकड़ों श्रावक-श्राविकाएं आपने आराध्य से सिर्फ एक ही निवेदन कर रहे थे। गुरूदेव कृपा कराओ, कृपा कराओ। श्रद्धापूर्ण अर्जी पर मर्जी कराते हुए यात्रा के दौरान आचार्यश्री ने...
RBSE 10वीं का रिजल्ट कल:10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट का इंतजार होगा खत्म, शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला करेंगे जारी

RBSE 10वीं का रिजल्ट कल:10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट का इंतजार होगा खत्म, शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला करेंगे जारी

rajasthan, मुख्य पृष्ठ
राजस्थान | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी, प्रवेशिका और सेकेंडरी (व्यवसायिक) परीक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार 3 बजे घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री डा.बी .डी .कल्ला जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के कॉन्फ्रेंस हाल में यह परिणाम घोषित करेंगे। राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं आर्टस्, साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट पहले ही घोषित किया जा चुका है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के लिए इस वर्ष 10,36,626 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। इसी तरह प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7,229 और माध्यमिक ( व्यवसायिक ) के लिए 56,215 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं । बोर्ड के ये परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट w.w.w.rajeduboard.rajasthan.gov. in पर उपलब्ध होगें। गौरतलब है कि कोरोना के चलते 2021 में परीक्षा नहीं हो पाई। सरकार ने स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का निर्णय लिया...
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में आचार्य तुलसी आपातकालीन विभाग के नवनिर्माण और साज सज्जा कार्यों का किया उद्घाटन

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में आचार्य तुलसी आपातकालीन विभाग के नवनिर्माण और साज सज्जा कार्यों का किया उद्घाटन

bikaner, मुख्य पृष्ठ
बीकानेर । शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में आचार्य तुलसी आपातकालीन विभाग के नवनिर्माण और साज सज्जा कार्यों का उद्घाटन किया। गंगाशहर नागरिक परिषद की प्रेरणा से भामाशाह मोटाराम सूरजमल दुग्गड़ परिवार और कानीराम डाकलिया परिवार की ओर से यह कार्य करवाए गए हैं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने अस्पताल को अनेक सौगातें देते हुए कहा कि अस्पताल के प्रसूति गृह को तत्काल प्रारंभ करवा दिया जाएगा। यहां एक ऑटो एनालाइजर की व्यवस्था भी करवाई जाएगी। एक डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी तथा 10 नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की तत्काल नियुक्ति की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने यहां सुविधाएं विकसित करने के लिए विधायक निधि से 21 लाख रुपए के कार्य करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गंगाशहर नागरिक परिषद के प्रस्तावों के अनुरूप यह कार्य करवाए जाएंगे । डॉ. कल्ला ने ...
आचार्य श्री महाश्रमण जी भीनासर से बीकानेर पधारे

आचार्य श्री महाश्रमण जी भीनासर से बीकानेर पधारे

bikaner, मुख्य पृष्ठ
-शांति निकेतन सेवा केंद्र में वृद्ध साध्वी वृंद की सार सम्भाल करके सुखसाता पूछी -तुलसी समाधि स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप तेरापंथ के एकादशम अधिशास्ता 'युगप्रधान' आचार्य श्री महाश्रमण जी भीनासर से प्रातः विहार करके गंगाशहर मैन बाजार होते हुए शान्ति निकेतन सेवा केंद्र पधारे। जहाँ पर प्रवासित वृद्ध साध्वियों से चित्त समाधि की अनुकूलता पूछी । एक-एक वृद्ध साध्वी से उनकी स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ली, साता पूछी । इस अवसर पर साध्वी प्रमुखा विश्रुतविभा जी, मुख्य मुनि महावीर कुमार जी आदि साधु-साध्वी वृंद बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सेवा केन्द्र व्यवस्थापिका साध्वी श्री कीर्तिलता जी ने भी अपने विचार रखे । आचार्य प्रवर वहाँ पर लगभग एक घण्टे विराजे | वहाँ से प्रस्थान कर तेरापंथ भवन में विराजित रत्नाधिक मुनि श्री शांति कुमार जी से भी स्वास्थ्य की जानकारी ली। परस्पर वंदन व्यवहार हुआ। इस...
जीवन में दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ें-संभागीय आयुक्त

जीवन में दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ें-संभागीय आयुक्त

bikaner, मुख्य पृष्ठ
बीकानेर । संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने कहा कि बच्चों को अपने जीवन में दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।उन्होंने कहा कि आज के समय में उच्च अंक लाना सर्वाधिक महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पूरी निष्ठा के साथ जीवन में आगे बढ़ने की जरूरत है। रोटरी क्लब और दिग्दर्शन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त ने यह बात कही। इस अवसर पर दिग्दर्शन संस्थान के डॉ. एस. पी. जोशी ने कहा कि बच्चों को उनके माता पिता वह क्षेत्र चुनने का मौका दें, जिसमें बच्चे की रूचि हो।रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष मनोज कुड़ी ने शिक्षा को कौशल विकास से जोड़ने की बात कही। इस अवसर पर सिंथेसिस के डॉ श्वेत गोस्वामी, कंसेप्ट के भूपेंदर मिढ्ढा, कम्युनिटी साइंस महाविद्यालय की ममता राठौड़ एवं मंजू सिंह, कृषि विश्वविद्यालय से डॉ नरेंद...
Click to listen highlighted text!