रोज बढ़ रहे केस, रूथर्ड वेव के बाद पहली बार कोरोना के 22 रोगी मिले 2 डॉक्टर भी संक्रमित
बीकानेर | कोरोना की थर्ड वेव के बाद गुरुवार को एक साथ 22 मरीज नए रिपोर्ट हाेने से हैल्थ विभाग अलर्ट हो गया है। मरीजों में 14 साल की किशोरी सहित मेडिकल कॉलेज के पीजी गर्ल्स हॉस्टल की दो डॉक्टर भी शामिल हैं। एक साथ एक दिन में इतने मरीज रिपोर्ट होना खतरे का संकेत हो सकता है। उल्लेखनीय है कि जून की पहली तारीख को छोड़ दें तो ऐसा कोई दिन नहीं निकला जब कोविड पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ है।
हालांकि महीने के शुरुआती सात दिनों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या रोजाना 4 से ऊपर नहीं बढ़ी थी, लेकिन 8 जून के बाद कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई। 10, 12 और 13 जून को दस-दस कोविड पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। चिंता की बात यह है कि डॉक्टरों ने कोविड पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को खतरे की घंटी बताया है। उन्होंने कहा है कि सबसे ज्यादा खतरा मास्क नहीं लगाने वालाें काे है। भले ही उ...