जयपुर के व्यापारी से अमेरिका में लूट: बीकानेर मूल के ड्यूश बैंक वीपी ने व्हाइट वीजा दिलाया
बीकानेर | जयपुर के डायमंड कारोबारी के साथ अमेरिका में लूट हो गई। लुटेरे चाकू की नोक पर उनका बैग और मोबाइल छीन ले गए। बैग में दो लाख रुपए, पास पोर्ट और जरूरी कागजात थे। खास बात ये है कि अमेरिका में ड्यूश बैंक के वाइस प्रेजिडेंट बीकानेर निवासी पंकज ओझा ने उनकी मदद कर वतन वापसी की राह आसान की है। जानकारी के अनुसार जयपुर के निवासी सराफा कारोबारी आशीष सांड बिजनेस के सिलसिले में अमेरिका गए थे। वारदात 16 जून दोपहर को फ्लोरिडा के मियामी शहर में हुई। वे मियामी जा रहे थे। एक स्थान पर दो लुटेरों ने उनकी कार को रोका और गर्दन पर चाकू रख दिया।
सांड ने बचाव की कोशिश की तो लुटेरों ने चाकू से हमला किया। सांड के हाथ पर चोट आई है। लुटेरे कार में रखा उनका बैग और मोबाइल लेकर फरार हो गए। बैग में करीब दो लाख रुपए, पास पोर्ट सहित जरूरी कागजात थे। बिना पासपोर्ट के भारत वापसी की संभावना नहीं थी। वे 24 घंटे तक भ...