28 लाख दीपों से बनेगा नया विश्व रिकॉर्ड, घर बैठे जलाएं ‘एक दीया श्री राम के नाम’…
अभिनव न्यूज, नेटवर्क। इस साल अयोध्या में होने वाला दीपोत्सव बेहद खास होने वाला है. एक ओर जहां दीपोत्सव स्थल पर 28 लाख दीप जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा, वहीं दूसरी ओर एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी भी चल रही है. इस बार दीपोत्सव में राम की पैड़ी समेत 55 घाटों पर 25 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल 22 लाख 23 हजार दीपक जलाने का रिकॉर्ड तोड़ना है.
Ayodhya Diwali Deepotsav 2024: ऐसे की तैयारी की जा रही है
सरयू तट पर होने वाली महाआरती रिहर्सल के तौर पर दो दिन पहले 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इसमें भी समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को शामिल कर 30 अक्टूबर को भव्य महाआरती का आयोजन किया जायेगा और विश्व रिकार्ड बनाया जायेगा. गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के नोडल अधिकारी प्रो. एसएस मिश्रा ने कहा, ”घाट पर सामग्री पहुंचाने का काम 24 अक्टूबर से शुरू होगा. घाट पर स्वयंसेवकों द...