‘ब्रिटेन का नागरिक हूं और मेरा धर्म हिंदू है’ गीता पर हाथ रख शपथ लेने वाले ऋषि सुनक के बारे में जानें ये खास बातें
अभिनव न्यूज।ब्रिटिश: कभी ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने भारत की आजादी के विरोध में कहा था 'अगर भारत को आजाद किया गया तो सत्ता गुंडों और मुफ्तखोरों के हाथ में चली जाएगी.सभी भारतीय नेता बहुत ही कमजोर, भूसे के पुतलों जैसे होंगे.' आज उसी विंस्टन चर्चिल के इंग्लैंड में एक भारतवंशी प्रधानमंत्री बन गया है. 42 साल के ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री का चुनाव जीतकर नया इतिहास रच दिया है. सुनक इससे पहले ही पीएम बन जाते लेकिन तब वे अपनी प्रतिद्वंद्वी लिज़ ट्रस से पिछड़ गए थे.
35 साल में बने सांसद, गीता पर हाथ रखकर ली थी शपथ
भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटेन की राजनीति में बहुत बड़ा नाम है जो कुछ ही सालों में तेज़ी से उभरा है. उन्होंने 2015 में, 35 साल की उम्र में, पहली बार यॉर्कशायर से सांसद पद का चुनाव जीता था और साल 2020 में ऋषि सुनक वित्त मंत्री बन गए. उन्होंने गीता पर हाथ रखकर शपथ ...