सुनहरी कलम से केशरिया हनुमान मंदिर का नया स्वरूप…
अभिनव न्यूजबीकानेर। पुरानी गिनानी में स्थित श्री केशरिया हनुमान जी का 79 वां वार्षिक उत्सव 15 मई को मनाया जायेगा। मंदिर परिसर में कई धार्मिक आयोजनों अनुष्ठान के कार्य किए जाएंगे है मंदिर के पुजारी केशव शुक्ला ने बताया कि लुप्त होती भित्ती प्राचीन हिंदू जैन मंदिरों व प्राचीन हवेलीयों में सुनहरी कलम से कार्य करने वाले चित्रकार रामकुमार भादाणी मंदिर परिसर मे पिछले 7 दिनों से इस मंदिर में सुनहरी कलम से कार्य कर रहे हैं।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
इन्होंने इस प्राचीन मूर्ति कों सुनहरी कलम से बारीकीयों का ध्यान मे रखते हुवे नया जीवंत स्वरुप प्रदान किया हैं। जो की आम भक्तो कों मनमोहक सा प्रतीक हो रहा है।मंदिर परिसर के मुख्य पुजारी अंजनी कुमार शुक्ला ने बताया की जिसमें तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है तारीख 13 मई से 15 मई तक 2023 तक चलेगा जिसमे श्री के...