बीकानेर | कोरोना की थर्ड वेव के बाद गुरुवार को एक साथ 22 मरीज नए रिपोर्ट हाेने से हैल्थ विभाग अलर्ट हो गया है। मरीजों में 14 साल की किशोरी सहित मेडिकल कॉलेज के पीजी गर्ल्स हॉस्टल की दो डॉक्टर भी शामिल हैं। एक साथ एक दिन में इतने मरीज रिपोर्ट होना खतरे का संकेत हो सकता है। उल्लेखनीय है कि जून की पहली तारीख को छोड़ दें तो ऐसा कोई दिन नहीं निकला जब कोविड पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ है।
हालांकि महीने के शुरुआती सात दिनों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या रोजाना 4 से ऊपर नहीं बढ़ी थी, लेकिन 8 जून के बाद कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई। 10, 12 और 13 जून को दस-दस कोविड पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। चिंता की बात यह है कि डॉक्टरों ने कोविड पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को खतरे की घंटी बताया है। उन्होंने कहा है कि सबसे ज्यादा खतरा मास्क नहीं लगाने वालाें काे है। भले ही उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगा रखी हो। डॉक्टरों के अनुसार कोविड वैक्सीनेशन करवा चुके लोगों के शरीर में प्रतिरोधी क्षमता बढ़ी है, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि उन्हें कोरोना नहीं होगा।
आज से फिर घर-घर सर्वे
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने कोविड पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को चिंताजनक मानते हुए सभी ग्रामीण एरिया के यूपीएचसी प्रभारियों और ब्लॉक सीएमओ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शहरी और ग्रामीण एरिया में कोविड पॉजिटिव मरीजों की निगरानी और उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान करने के लिए गुरुवार को इन्टर्न शिप कर रहे 60 नर्सिंग स्टूडेंट्स की घर-घर सर्वे और पॉजिटिव मरीजों तक दवाइयों पहुंचाने के लिए ड्यूटी लगाई है। यह शुक्रवार से काम शुरू कर देंगे। कहा-जो लोग गाइडलाइन की अनदेखी कर रहे हैं उन्हें कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है।
एक्सपर्ट: फिर खतरे की घंटी बजी, सावधान रहें
मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर एवं कोविड के नोडल प्रभारी डॉ. सुरेंद्र वर्मा बताते हैं कि गुरुवार को जारी हुई कोविड सूची को देखें तो सभी नए मरीज हैं, इन लोगों ने कोरोना की दो-दो डोज भी लगा ली थी। इसके बावजूद इनका कोरोना की चपेट में आना जाहिर करता है कि कोरोना गया नहीं है, उसे हल्के में लिया जा रहा है। कोविड पॉजिटिव मरीजों की पिछले दस दिन से बढ़त को हल्के में नहीं लेना चाहिए, बल्कि इसे खतरे का पूर्वाभास समझते हुए अलर्ट मोड में आ जाना चाहिए।
4 महीने बाद कोरोना मरीज 20 पार
कोरोना की थर्ड वेव यानी फरवरी 2022 में जारी होने वाले कोविड पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों ने करीब 4 महीने बाद फिर से वापसी करनी शुरू कर दी है। 27 फरवरी को एक साथ 21 पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए थे। उससे पहले 26 को 24, 25 को 21 तथा 24 फरवरी को 33 मरीज रिपोर्ट हुए थे।
इन एरिया में रिपोर्ट हुए पॉजिटिव : गुरुवार को नापासर, शेरेरां, लखासर, नेवेदिता कॉलेज के पास, पुलिस लाइन, पिथरासर नोखा, लूणकरणसर, एमडीवी कॉलोनी, नोखा, एमपी कॉलोनी, पलाना, चौतीना कुआं, घड़सीसर, पवनपुरी क्षेत्र में रोगी मिले।