Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

10 लाख रुपए के जाली नोट का मामला, चार फरार आरोपी गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पुलिस ने सोमवार को 10 लाख रुपए के जाली नोट मामले फरार अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में अब तक कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। पहले से गिरफ्तार चार आरोपी पीसी रिमांड पर चल रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, जाली नोट के मामले में सोमवार को नीरज कुमार नागर (34) पुत्र कालीचरण ब्राह्मण, निवासी वार्ड 54, सेक्टर 6, नजदीक पुलिस चौकी सुरेशिया पीएस हनुमानगढ़ जंक्शन, बाग अली (40) पुत्र मोहम्मद अनवर उर्फ बल्लू खान, निवासी 2 जीडीबी नई मण्डी घड़साना, जिला अनूपगढ़ हाल वार्ड 58 सुरेशिया पीएस हनुमानगढ़ जंक्शन, मंगासिंह उर्फ मंगल (52) पुत्र अमरसिंह निवासी नजदीक गुरुद्वारा वार्ड 58 सुरेशिया पीएस हनुमानगढ़ जंक्शन और लखवीर सिंह उर्फ लक्खा (24) पुत्र जगराज सिंह मजहबी निवासी चक ज्वालासिंहवाला पीएस हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों का भी पीसी रिमांड मंजूर करवाया गया है। आरोपियों से पूछताछ कर जाली नोट के इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।

Click to listen highlighted text!