अभिनव न्यूज, जोधपुर। कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली, मुम्बई और अहमदाबाद जाने वाले मरीजों को जोधपुर में ही बेहतरीन इलाज मिल सकेगा। इसके लिए शहर के मथुरादास माथुर हाॅस्पीटल के पास ग्राउंड वाटर बोर्ड की जमीन पर सुपर रीजनल कैंसर इंस्टीट्यूट बनकर तैयार हो रहा है। यहां पहले फेज के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। अक्टूबर, सितम्बर तक पहले फेज का काम पूरा होने के बाद इसके शुरू होने की उम्मीद है।
इंस्टीट्यूट बनने के बाद दिल्ली, मुम्बई और अहमदाबाद जाने वाले मरीजों को यहां पर ही बेहतरीन इलाज मिल सकेगा। इतना ही नहीं संभाग और राजस्थान के हजारों मरीजों को इसका फायदा मिलेगा। अभी यहां के मरीजों को थैरेपी के लिए बीकानेर या अन्य जगहों पर जाना पड़ता है।
बैसमेंट में लगाई जाएगी मशीनें: यहां पर दो फेज में निर्माण कार्य करवाया जाना है। जिनमें पहले फेज का काम अभी चल रहा हैं। कैंसर के इलाज में काम आने वाली मशीनों से निकलने वाले रेडिएशन को देखते हुए बैसमेंट में सारी मशीनें लगाई जाएगी।
इसके लिए 7100 स्क्वेयर मीटर के एरिए में बैसमेंट बनकर तैयार हो चुका है। कैंसर के इलाज के लिए इसमें लीनियर एक्सीलेटर मशीन, एम आर आई, मेमोग्राफी, एच.डी.आर. ब्रेकीथैरेपी मशीन एवं कैंसर की जांच संबंधी पी.ई.टी.-सीटी मशीन( PET-CT) से कैंसर की जांच सुविधा उपलब्ध होगी।