संभाग के सबसे बड़े एमबीएस हॉस्पिटल में देर रात एक युवक की जान सांसत में आ गई। हॉस्पिटल के मेन में लगे काऊ केचर में उसका पैर फंस गया। घटना रात साढ़े दस बजे के आसपास की है। लोगों ने उसका पैर निकालने की कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिली। करीब एक घंटे तक युवक काऊ केचर में फंसा रहा। मौके पर लोग जमा हो गए। पुलिस की ट्रेकर वहां पहुंची। कटर मंगवाया गया। कटर की सहायता से लोहे की रॉड को काटकर युवक का पैर बाहर निकाला। तब जाकर युवक ने राहत की सांस ली। युवक का नाम सुरेश निवासी प्रेम नगर बताया गया जो परिजनों के साथ हॉस्पिटल आया था।
हॉस्पिटल में ऐसा पहली बार नही हुआ है। इससे पहले भी काऊ केचर में तीमारदारों के पैर फंसने के मामले सामने आ चुके है। कुछ महीने पहले हॉस्पिटल में घूमने आए युवक का प्रशासनिक ब्लॉक के गेट पर काऊ केचर में आधे घंटे तक पैर फंस गया था। वेल्डिंग मशीन ने लोहे की रॉड को काटना पड़ा था। दरअसल पशुओं को हॉस्पिटल आने से रोकने के लिए सभी गेट पर काऊ केचर लगे हुए है।