


अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में बीजेपी की नई सरकार में मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी सीएम की शपथ हो चुकी है. लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है. इसके लिए रविवार को दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma), दोनों डिप्टी सीएम, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. अब बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट को जल्द ही दिल्ली से हरी झंडी मिल सकती है. राजस्थान में कैबिनेट गठन को लेकर पल-पल की अपडेट पाने के लिए हमारे साथ लाइव में जुड़े रहिए.
Cabinet Expansion: मंत्री बनने के लिए विधायकों ने तेज की लॉबिंग
Cabinet Expansion: मंत्री बनने के लिए कई विधायक जयपुर से दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं. वे पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं ताकि लॉबिंग कराई जा सके. इसके अलावा कई नेता संघ के पदाधिकारियों से भी मिल रहे हैं.
Rajasthan Cabinet: दिल्ली से जल्द फाइनल होगी कैबिनेट, पहले चरण में बन सकते हैं 15 मंत्री
Rajasthan Cabinet: राजस्थान कैबिनेट में मंत्रियों की लिस्ट जल्द दिल्ली से फाइनल होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले चरण में करीब 15 नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है.